कोलकाता : रेल मंत्रालय के अधीन मिनीरत्न-I सीपीएसई ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड (BCL) ने ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जोका के सहयोग से विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पहल श्री पी. के. मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन, प्रशासन, सुरक्षा) के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस (Hepatitis) के प्रति जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम को प्रोत्साहित करना तथा शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर मोहम्मद असद आलम (सीएमडी), श्री संजीव रस्तोगी, निदेशक (उत्पादन), श्री आर. वीराबाहु, निदेशक (वित्त) सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कोलकाता वर्क्स में ईएसआई-बीमित कर्मचारियों के लिए हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई, साथ ही एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य जांच, परामर्श तथा जीवनशैली संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ईएसआई हॉस्पिटल, जोका से डॉ. जयंत कर्मकार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख, आपातकालीन चिकित्सा विभाग, तथा डॉ. समीर चक्रवर्ती, एसोसिएट प्रोफेसर, सामान्य चिकित्सा विभाग ने प्रतिभागियों को प्रारंभिक लक्षणों और उपचार विकल्पों के प्रति जागरूक किया। वहीं एंगस वर्क्स में श्री पी. के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रभारी) के मार्गदर्शन में समानांतर सत्र का आयोजन हुआ, जहाँ डॉ. राजश्री, सहायक अधीक्षक, ईएसआई हॉस्पिटल, गौरहाटी ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
बीसीएल ने इस प्रभावशाली पहल के माध्यम से कर्मचारी कल्याण और जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट किया।
__________________________________________________________________________________