कोलकाता : समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली संस्थाओं में से एक सरदारशहर परिषद, कोलकाता इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयन्ती मना रहा है। स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में परिषद द्वारा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में इस वर्ष 90 प्रतिशत या अधिक अंक से उत्तीर्ण तथा स्नातकोत्तर उपाधि हासिल करने वाले छात्रों का सम्मान आईलीड के ऑडिटोरियम में किया गया। विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा की I
कार्यक्रम के संचालन में इनकी रहीं अहम भूमिका
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय दूगड़ ने की। बतौर मुख्य अतिथि प्रदीप चौपड़ा व सुरेन्द्र दूगड़ उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के चेयरमैन प्रमोद दूगड़ की भी गरिमामय उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष बाबुलाल बोथरा ने सबका स्वागत किया। मंत्री दिनेश चोरड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य वक्ता अजय अग्रवाल व शशि दूगड़ ने बच्चों को प्रेरक वक्तव्य दिया । प्रथम सत्र का संचालन सूरज बरडिया ने किया। निधि बरडिया के निर्देशन में बच्चों ने प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को सुनियोजित करने में समन्वयक सहमंत्री सुनील दूगड़ ने अथक श्रम किया।
कार्यक्रम संयोजक अजय पींचा, प्रवीण सिरोहिया, महावीर दुगड़, आनन्द बरडिया ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। दूसरे सत्र का संचालन संयोजक टीम द्वारा किया गया। उपमंत्री प्रभात बैद, कोषाध्यक्ष बाबुलाल डागा का व्यवस्थाओं में बराबर योगदान रहा। इस अवसर पर वर्ष 2025-27 कार्यकाल में जुड़े कार्यकर्ताओं की एक डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया गया। यह कार्यक्रम आईलिड अकादमी द्वारा संचालित, आईसीए द्वारा समर्थित, इंडियन जेम एंड ज्वैलरी क्रिएशन्स के सौजन्य से और मीडिया पार्टनर सन्मार्ग था।।
___________________________________________________________________________________________________________________
___________________________________________________________________________________________________________________