कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पश्चिम बंगाल के मालदा मंडल (maldah mandal) में गहन जांच के दौरान चार लड़कियों को बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे (ER) के अधिकारी ने बताया कि खालतीपुर रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन एएएचटी’ (मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई) के तहत जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को चार लड़कियां मिलीं।
उन्होंने बताया कि आरपीएफ कर्मियों ने 13034 डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से उतरी लड़कियों को स्टेशन पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर नाबालिगों ने अपनी पहचान बताई और बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आकर वे अपने गृहनगर से भाग आई थीं।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद, बचाई गई लड़कियों को आगे की कार्रवाई के लिए मालदा स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ अधिकारी एक नाबालिग के पिता से संपर्क करने में सफल रहे।