कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल (The Railway Protection Force ) ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते’ के तहत पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न रेलवे स्टेशनों और एक ट्रेन से तीन लड़कियों समेत पांच बच्चों को बचाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरपीएफ ने बताया कि गुरुवार को अंडाल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय दो लड़कियों समेत तीन बच्चों को उनके परिवार से बिछड़ते हुए पाया गया। ईआर अधिकारी ने बताया कि बल ने उसी दिन आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अकेली घूम रही एक लड़की को भी बचाया। 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस के अंदर बेवजह घूम रहे एक लड़के को बल के जवानों ने बचाया। अधिकारी ने बताया कि बचाए गए सभी बच्चों को सुरक्षित हिरासत और आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
“We stand to eliminate child exploitation and ensure security.”
RPF officials rescued 05 minor boy/girls from Rampurhat, Asansol, & Andal Railway Station and handed over to concerned Child Helpline.#OperationNanheFarishte@RPF_INDIA @RailMinIndia @EasternRailway @BBAIndia pic.twitter.com/wcWJSTqO6D— RPF Eastern Railway (@ErRpf) October 3, 2025
___________________________________________________________________________________________________