कोलकाता : विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए 134वें डूरंड कप (134th Durand Cup) के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डायमंड हार्बर एफसी (Diamond Harbour FC ) को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार डूरंड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली । एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए अशीर अख्तर ने 30वें मिनट, पार्थिब गोगोई ने 45+1वें मिनट में, थोई सिंह ने 50वें मिनट में, जैरो समपेरियो ने 81वें मिनट में, एंडी ने 86वें मिनट में और अलादिन अजाराई ने 90+3वें मिनट में गोल किए।
First time was so nice, we had to do it TWICE! 🏆🏆🏅🏅#StrongerAsOne #8States1United #134thEditionofIndianOilDurandCup pic.twitter.com/hMorQuBeB2
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) August 23, 2025
________________________________________________________________________________________________________________