कोलकाता : राष्ट्रीय संचार अकादमी (NCA), दूरसंचार विभाग (DOT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIMC) ने आज संचार भवन, नई दिल्ली में दूरसंचार विभाग के अध्यक्ष एवं सचिव (दूरसंचार), डॉ. नीरज मित्तल की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
आईआईएमसी के निदेशक प्रो. आलोक कुमार राय और राष्ट्रीय संचार अकादमी-प्रौद्योगिकी (एनसीए-टी), गाजियाबाद के महानिदेशक श्री अतुल सिन्हा ने इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आईआईएमसी के डीन (कार्यकारी शिक्षा) प्रो. आर. राजेश बाबू, एनसीए-टी के उपमहानिदेशक (टीएस एवं पीआर) श्री नवनीत चौहान और एनसीए-टी के निदेशक (नीति अनुसंधान) श्री शशि शेखर पांडे भी उपस्थित थे।

यह समझौता ज्ञापन एनसीए और आईआईएमसी के बीच एक व्यापक सहयोग ढाँचा स्थापित करता है। इसका उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, मोबाइल संचार और साइबरस्पेस जैसे उभरते क्षेत्रों में क्षमता निर्माण, अनुसंधान, परामर्श, नीति निर्माण और प्रशिक्षण में संयुक्त पहल को बढ़ावा देना है। यह समझौता ज्ञापन दूरसंचार क्षेत्र में मानव संसाधन विकास को सुदृढ़ करने हेतु ज्ञान-आधारित कार्यक्रम विकसित करने, कार्यशालाओं का आयोजन करने और नीति एवं सलाहकार सहयोग हेतु एक मंच तैयार करने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
एनसीए के बारे में
राष्ट्रीय संचार अकादमी (एनसीए), भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो आईटीएस, आईआरआरएस संवर्ग और सिविल सेवा आईपी एवं टीएएफएस से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के क्षमता निर्माण में संलग्न है, और भारत के डिजिटल विकास के लिए नीति विकास और मानव संसाधन क्षमता में योगदान दे रहा है।
आईआईएमसी के बारे में
भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता, कोलकाता भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक है और शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत प्रबंधन शिक्षा, अनुसंधान और उद्यमिता में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। आईआईएम कलकत्ता, भारत सरकार द्वारा स्थापित पहला भारतीय प्रबंधन संस्थान, एक ट्रिपल-मान्यता प्राप्त संस्थान है और प्रतिष्ठित वैश्विक सीईएमएस गठबंधन का एकमात्र भारतीय सदस्य है।
________________________________________________________________________________________________________________________


