कोलकाता : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की एक भाषाई चूक से एक अप्रत्याशित राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। इस मुद्दे को उछालने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। देश की राजधानी में मांडविया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाणिज्यिक साझेदार न मिलने के कारण स्थगित हुई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की 14 फरवरी से पुनः शुरुआत की घोषणा कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री की जुबान ‘मोहन बागान’ और ‘ईस्ट बंगाल’ नामों के उच्चारण में लड़खड़ा गई, जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि ये दोनों संस्थाएं न केवल शहर की खेल भावना को परिभाषित करती हैं, बल्कि इसकी सांस्कृतिक संरचना का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में फुटबॉल के प्रति निष्ठाएं उपनामों की तरह विरासत में मिलती हैं और क्लबों के नाम काफी आदर के साथ लिये जाते हैं।
__________________________________________________________________________________


