कोलकाता : लोक कवि ठा. पूरन सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष युवा कविता के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘सूत्र सम्मान’ वर्ष 2025 के लिए कोलकाता के युवा कवि डॉ. सुनील कुमार शर्मा को दिये जाने का निर्णय सूत्र समिति द्वारा लिया गया है। कवि डॉ. सुनील कुमार शर्मा को छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक नगरी कोण्डागाँव में 25 अक्टूबर 2025 को ‘सूत्र एवं ककसाड़, साहित्यिक पत्रिका’ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में ठा. पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान-2025’ प्रदान किया जाएगा।
युवा कवि डॉ. सुनील कुमार शर्मा, हिन्दी के संभावनाशील कवि हैं। सुनील की कविताओं में जो अनगढ़ जीवन है, वह उम्मीद की तरह है। डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम करते हुए आधुनिक तकनीक को रचना के स्तर आगे बढ़ाया है। वाणी प्रकाशन से एक कविता संग्रह के अलावा प्रौद्योगिकी पर डॉ. शर्मा के शोधपूर्ण किताबें प्रकाशित हैं।
विदित हो कि ठा. पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’ वर्ष 1997 से देश के किसी एक संभावनाशील युवा कवि-लेखक को दिया जा रहा है। यह 28वाँ सम्मान है।
______________________________________________________________________________________________________