कोलकाता : त्योहारों के मद्देनजर कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने सुरक्षा बढ़ाते हुए वाहनों पर स्थापित ‘एक्स-रे बैगेज स्कैनर’ उपकरणों की तैनाती जैसे उपाय किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से ऐसे परिवहनीय (पोर्टेबल) स्कैनरों की दो इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनका उद्देश्य अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में बैगों की “त्वरित और कुशल” जांच सुनिश्चित करना है।
_________________________________________________________________________________________________