कोलकाता : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के निगमित मुख्यालय, नई दिल्ली से आज आए संजीव कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्वी क्षेत्र), कोलकाता तथा पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हवाई अड्डों का राजभाषा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुमार ने राजभाषा हिंदी के प्रगामी उपयोग को लेकर विभिन्न विभागों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं राजभाषा संबंधी कार्यों को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा नीति के अनुपालन हेतु प्रोत्साहित करते हुए, प्रशासनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कुमार द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा उन्होंने यह अपेक्षा जताई कि प्राधिकरण पूर्व की भांति आगे भी राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा संपन्न किया गया! भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप कार्य करते हुए, राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु सतत प्रयासरत है।
______________________________________________________________________________________________________________________