कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने तथा नवमी (बुधवार) की रात तक उसके तेज हो जाने के भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के बाद, संभावित वर्षा को लेकर अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से सबक लेते हुए जलभराव की निगरानी और प्रबंधन के लिए पूरे शहर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया था।
निगरानी और प्रबंधन के लिए 176 कर्मचारियों को तैनात किया है
महापौर फिरहाद हकीम ने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया था और लोगों को भारी असुविधा हुई थी। इस बार हम पूरी तरह तैयार हैं एवं जलभराव को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने शहर में सड़कों पर जलभराव की निगरानी और प्रबंधन के लिए 176 कर्मचारियों को तैनात किया है। इन कर्मचारियों को बारिश के दौरान मैनहोल और बरसाती नालों को खोलने और साफ़ करने का काम सौंपा जाएगा।’’ आईएमडी ने दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिनों में कोलकाता और दक्षिणी बंगाल में तेज बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।
20 कर्मचारियों का एक विशेष कार्यबल तैयार रहेगा
केएमसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहर के दो महत्वपूर्ण अंडरपास, कंकुरगाछी और उल्टाडांगा में जल जमाव को रोकने के लिए 20 कर्मचारियों का एक विशेष कार्यबल तैयार रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि पानी जल्द से जल्द निकाला जाए ताकि व्यवधान कम से कम हो।’’
शहर के 86 पंपिंग स्टेशन चालू रहेंगे
शहर में किसी भी संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने की अपनी तैयारियों के बारे में हकीम ने कहा कि शहर के 86 पंपिंग स्टेशन चालू रहेंगे। आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और उसके फलस्वरूप 30 सितंबर और एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
____________________________________________________________________________________________________________________