कोलकाता : जन कल्याण ट्रस्ट ने कोलकाता के लोक भवन में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से पाँच मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कर उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उनके दृढ़ संकल्प को सम्मानित किया। यह समारोह जन कल्याण ट्रस्ट की ₹25 लाख की शिक्षा सहायता पहल के औपचारिक शुभारंभ का साक्षी बना, जिसके अंतर्गत लगभग 50 पात्र छात्रों को एकमुश्त अनुदान और छात्रवृत्तियों के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा में वित्तीय बाधाओं को कम करना तथा छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर लक्ष्यों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने में सक्षम बनाना है।
*कार्यक्रम के दौरान जिन लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं*
रामकृष्ण मिशन की एमएससी (भौतिकी) की छात्रा, जुनिता जायसवाल
सिटी कॉलेज के प्रथम वर्ष के बी.कॉम छात्र सुवम बिस्वास
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा XI की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट सौम्या मावंडिया
हिंदी विषय में कक्षा X की उच्च अंक प्राप्त बोर्ड छात्रा रोशनी अग्रवाल
महेश्वरी गर्ल्स स्कूल की कक्षा VII की छात्रा उन्नति शर्मा
जिन्हें निरंतर छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की गई।

समारोह को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा शिक्षा एक प्रगतिशील और समावेशी समाज की नींव रखती है। इस प्रकार की पहलें प्रतिभाओं को संवारने समान अवसर सुनिश्चित करने और युवा मस्तिष्कों को राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर जन कल्याण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुणाल पाटोदिया ने कहा, शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। इस पहल के माध्यम से ट्रस्ट यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आर्थिक अभाव किसी भी मेधावी छात्र की शैक्षणिक यात्रा में बाधा न बने, और वे राष्ट्र निर्माण मे योगदान दे सकें।
___________________________________________________________________________________________________________


