कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी. वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य की जनता के लिए काम करते रहेंगे और कोई भी ताकत उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकती। बता दें कि रात ‘‘जान से मारने की धमकी’’ भरा ईमेल मिलने का उल्लेख करते हुए बोस ने कहा कि यह “बंगाल की जनता के लिए मेरी लड़ाई को रोकने का प्रयास” है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
ईमेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार देर रात कोलकाता के निकट ‘सॉल्ट लेक’ इलाके से पकड़ा गया।
___________________________________________________________________________________________________________________


