कोलकाता : उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जताई है। बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।9
Well marked low-pressure area over northwest Bay of Bengal off north Odisha coast pic.twitter.com/lsvA1PM0is
— IMD Kolkata (@ImdKolkata) September 3, 2025
_________________________________________________________________________________________________