कोलकाता : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं और मानसून की सक्रियता की वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया, पूर्व बर्धमान, बांकुड़ा और झारग्राम जिलों में बिजली, मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
Weather Warnings for West Bengal dated 19-08-2025. pic.twitter.com/3a8Xz7g0bC
— IMD Kolkata (@ImdKolkata) August 19, 2025
______________________________________________________________________________________________________________________