कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ आनंद बोस (West Bengal Governor Dr Anand Bose) ने कोलकाता के राजभवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस द्वारा लिखित पुस्तक द विनिंग फॉर्मूला – 52 वेज़ टू चेंज योर लाइफ का विमोचन किया। इसकी जानकारी एक्स पर राजभवन मीडिया सेल द्वारा एक पोस्ट पर दी गयी हैI
एक्स पर किये गये पोस्ट पर लिखा है
एचजी ने कोलकाता के राजभवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री के.जे. अल्फोंस द्वारा लिखित पुस्तक द विनिंग फॉर्मूला – 52 वेज़ टू चेंज योर लाइफ का विमोचन किया।
HG launched the book titled THE WINNING FORMULA – 52 WAYS TO CHANGE YOUR LIFE authored by Shri K. J. Alphons, former Union Minister, at Raj Bhavan, Kolkata.
Officer on Special Duty pic.twitter.com/HWtskMVqFl
— Raj Bhavan Media Cell (@BengalGovernor) December 3, 2024