नई दिल्ली : फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Fertilizer Association of India) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में श्री एस. शंकरासुब्रमणियन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, को एफएआई का चेयरमैन चुना। संस्था जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. सिबा प्रसाद मोहंती, प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, जो पूर्व में दो सह-अध्यक्षों में से एक थे, अब एफएआई के एकमात्र सह-अध्यक्ष होंगे। श्री शंकरासुब्रमणियन, जो वर्तमान में एफएआई बोर्ड के सह-अध्यक्ष और एफएआई के दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन हैं, उर्वरक उद्योग में तीन दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव रखते हैं, विशेष रूप से फॉस्फेटिक और पोटाशिक (पी एंड के) क्षेत्र में।
इस अवसर पर श्री शंकरासुब्रमणियन ने कहा, “एफएआई नवाचार और सतत विकास को संसाधन दक्षता तथा संतुलित पोषण के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु नीति-निर्माताओं के साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे। हमारा उद्देश्य उद्योग के लक्ष्यों को राष्ट्रीय कृषि प्राथमिकताओं के साथ संरेखित कर विकास, लचीलापन और दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
फर्टिलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पूर्व चेयरमैन शैलेश सी. मेहता के नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा जताई। 1955 में स्थापित एफएआई एक गैर-लाभकारी शीर्ष उद्योग संस्था है, जो उर्वरक निर्माताओं, वितरकों, आयातकों, उपकरण निर्माताओं, अनुसंधान संस्थानों और इनपुट आपूर्तिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है।
________________________________________________________________________________________________________________


