कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध रैली निकालने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से प्रेरित है। बता दें कि राज्य विधानसभा के लिए इस साल अप्रैल-मई महीने में चुनाव होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर वे एसआईआर को लेकर हम पर हमला करते हैं, मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाते हैं या हमारे दस्तावेज चुराने की कोशिश करते हैं, तो क्या मुझे ऐसे प्रयासों का विरोध नहीं करना चाहिए?’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘उन्होंने (ईडी) सब कुछ चुरा लिया है, सारा डेटा, एसआईआर सूची।’’ सीएम ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की ऐसी गतिविधियां ‘‘चुनाव से पहले होती हैं’’।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल मैं जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा चौराहे तक विरोध रैली का नेतृत्व करूंगी।’’ उन्होंने लोगों से इस पांच किलोमीटर से अधिक लंबी रैली में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन पर हमला होता है तो वह निश्चित रूप से जवाब देंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘वे न केवल हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस)पर, बल्कि हमारी सरकार पर भी हमले करते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इंसानियत और इंसाफ के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’’
बता दें कि ईडी ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन की जांच के तहत बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के लिए अभियान चलाया।
___________________________________________________________________________________________________________________


