कोलकाता : ‘द बंगाल फाइल्स’ (‘The Bengal Files’) फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते की एक याचिका को कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court ) ने सोमवार को खारिज कर दी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में नायक को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने याचिका को विचार योग्य न मानते हुए खारिज कर दिया।
___________________________________________________________________________________________________________________