• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Sunday, July 6, 2025
  • Login
Mochan Samachaar
Advertisement
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
Mochan Samachaar
No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
Home बंगाल

BLUE STAR ने बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए अपनी कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशंस प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज को किया लॉन्च

Mochan Samachaar Desk by Mochan Samachaar Desk
06/03/2025
in बंगाल
Reading Time: 1 min read
0
BLUE STAR ने बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए अपनी कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशंस प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज को किया लॉन्च
254
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

कोलकाता : ब्लू स्टार लिमिटेड (BLUE STAR LIMITED) ने आगामी गर्मी के सीजन के लिए कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स की एक विशाल रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो विभिन्न रेफ्रिजरेशन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हैं। कंपनी ने अपने व्यावसायिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का विस्तार करने और देश में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने की योजना बनाई है।

ब्लू स्टार की व्यापक कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशंस रेंज
ब्लू स्टार ने 80 वर्षों की समृद्ध विरासत और विशेषज्ञता के साथ कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस की व्यापक रेंज विकसित की है। ये सॉल्यूशंस हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, केला पकाने, डेयरी, आइसक्रीम, पोल्ट्री, प्रोसेस्ड फूड्स, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स, होटल, रेस्टोरेंट व कैफे/कैटरिंग, सेरिकल्चर, मरीन, फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करते हैं। इस पोर्टफोलियो में डीप फ्रीजर्स, स्टोरेज वॉटर कूलर्स, बॉटल्ड वॉटर डिस्पेंसर्स, विजी कूलर्स/फ्रीजर्स, कोल्ड रूम्स और अन्य रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो विभिन्न इंडस्ट्रीज के लिए संपूर्ण समाधान देते हैं।

डीप फ्रीजर्स
ब्लू स्टार के डीप फ्रीजर्स -26 डिग्री सेंटीग्रेट तक बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं, जो पूरी तरह से ट्रॉपिकलाइज्ड, एनर्जी-एफिशिएंट और कन्वर्टिबल कूलिंग मोड्स के साथ आते हैं। ये मोड कूलर और फ्रीजर के बीच स्विच कर सकते हैं। डिजिटल टेम्परेचर कंट्रोलर के साथ ये फ्रीजर्स कई कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं और 60 लीटर से 600 लीटर तक की कैपेसिटी में आते हैं। 375 लीटर की क्षमता वाला कूलर-कम-फ्रीजर, 300 लीटर से 500 लीटर के बॉटल कूलर्स और 100 लीटर से 600 लीटर के ग्लास टॉप डीप फ्रीजर्स की रेंज के साथ कंपनी डेयरी, आइसक्रीम, फ्रोजन फूड्स, रेस्टोरेंट्स, कन्वीनियंस स्टोर्स, हॉस्पिटैलिटी और सुपरमार्केट जैसी इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करती है। इन डीप फ्रीजर्स की शुरुआती कीमत 16,000/- रुपए है।

स्टोरेज वॉटर कूलर्स
बढ़ती मांग के बीच, ब्लू स्टार के स्टोरेज वॉटर कूलर्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, कॉर्पोरेट ऑफिसेज और कमर्शियल एस्टैबलिशमेंट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये कूलर्स तेज कूलिंग के लिए मजबूत कंप्रेसर, फूड-ग्रेड स्टेनलेस स्टील इनर टैंक्स, इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट्स और स्प्लैशिंग रोकने के लिए एक्स्ट्रा-लार्ज स्टेनलेस स्टील वॉटर ट्रे के साथ फास्ट ड्रेनेज सिस्टम से लैस हैं। 15 लीटर से 120 लीटर तक की कैपेसिटी में उपलब्ध ये रेंज विभिन्न एप्लिकेशंस के लिए उपयुक्त है और सालभर ठंडे पानी की सुविधा प्रदान करती है।

बॉटल्ड वॉटर डिस्पेंसर
ब्लू स्टार के बॉटल्ड वॉटर डिस्पेंसर कई मॉडल्स में उपलब्ध हैं, जो हॉट, कोल्ड और नॉर्मल पानी की सुविधा प्रदान करते हैं। इन डिस्पेंसर्स में फूड-ग्रेड स्टेनलेस स्टील टैंक, कम बिजली खपत और सुरक्षा के लिए हॉट वॉटर फॉसेट पर चाइल्ड-लॉक की सुविधा दी गई है। बॉटम लोडिंग डिस्पेंसर रेंज पानी के जार को आसानी से स्टोर और रीफिल करने की सुविधा देती है, जिससे भारी जार उठाने की जरूरत नहीं होती।

विजी कूलर्स/फ्रीजर्स
ब्लू स्टार के विजी कूलर्स न सिर्फ बेवरिजेस और जल्दी खराब होने वाले उत्पादों को ताजा रखते हैं, बल्कि रिटेल आउटलेट्स, रेस्टोरेंट्स और कमर्शियल स्पेस के लिए आकर्षक डिस्प्ले सॉल्यूशन भी प्रदान करते हैं। ये यूनिफॉर्म कूलिंग सुनिश्चित करते हैं और इंटीरियर एलईडी लाइट्स, गर्म तापमान के लिए ट्रॉपिकलाइजेशन और ब्रांड की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए बैकलिट कैनोपी के साथ आते हैं। विजी कूलर्स की रेंज 50 लीटर से 1200 लीटर तक के मॉडल्स में उपलब्ध है, जबकि विजी फ्रीजर 450L कैपेसिटी में आता है, जो यूनिफॉर्म कूलिंग, लो-ई के साथ डबल-ग्लेज्ड टेम्पर्ड ग्लास डोर, स्पष्ट दृश्यता और फ्रॉस्ट-फ्री डिस्प्ले की सुविधा देता है।

कोल्ड रूम्स
ब्लू स्टार के कोल्ड रूम सॉल्यूशंस नवीनतम तकनीक और मजबूत मैटेरियल्स से तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न तापमान-संवेदनशील आवश्यकताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करते हैं। इन इंटीग्रेटेड कोल्ड रूम सॉल्यूशंस में प्री-इंजीनियर्ड पीयूएफ इंसुलेटेड पैनल्स के साथ हर्मेटिक, सेमी-हर्मेटिक और रैक रेफ्रिजरेशन सिस्टम्स शामिल हैं। कंपनी ने अपने कोल्ड रूम पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए इन्वर्टर-बेस्ड रेफ्रिजरेशन यूनिट्स, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए कोल्ड चेन सॉल्यूशंस और आईओटी सिस्टम्स भी पेश किए हैं।

अन्य रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स
ब्लू स्टार किचन रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशंस की विस्तृत रेंज भी पेश करता है, जिसमें रीच-इन चिलर्स और फ्रीजर्स, ब्लास्ट फ्रीजर्स, बैक बार चिलर्स, अंडरकाउंटर्स, आइस मशीन्स और सलाडेट्स शामिल हैं। व्यक्तिगत और पेशेवर स्पेस के लिए 50 लीटर मिनी बार रेंज कॉम्पैक्ट, कुशल और सुरुचिपूर्ण तरीके से डिजाइन की गई है।

हेल्थकेयर रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशंस को मेडिकल और फार्मास्युटिकल स्टोरेज की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस रेंज में फार्मेसी रेफ्रिजरेटर्स, अल्ट्रा-लो टेम्परेचर फ्रीजर्स, आइस-लाइनड रेफ्रिजरेटर्स और वैक्सीन ट्रांसपोर्टर्स शामिल हैं, जो जो विभिन्न चिकित्सा और दवा भंडारण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
सुपरमार्केट रिटेल रेफ्रिजरेशन रेंज में मल्टीडेक चिलर्स और फ्रीजर्स शामिल हैं, जो 4 फीट से 12 फीट तक के साइज में प्लग-इन और रिमोट दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं। ये यूनिट्स मल्टीप्लेक्सिंग ऑप्शंस, एनर्जी-सेविंग नाइट कर्टेन्स जैसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा, पेस्ट्री शोकेस फ्रंट डबल-ग्लास और हीटिंग वायर के साथ आती है, जो फॉगिंग को रोकने में मदद करती है।

विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार
ब्लू स्टार के सभी डीप फ्रीजर्स और वॉटर कूलर्स अत्याधुनिक वाडा और अहमदाबाद स्थित प्लांट्स में तैयार किए जाते हैं, जो कंपनी की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब’पहल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वाडा प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 3 लाख डीप फ्रीजर्स और 1 लाख वॉटर कूलर्स है, जबकि अहमदाबाद प्लांट की समर्पित क्षमता 1 लाख डीप फ्रीजर्स के निर्माण के लिए है। वाडा प्लांट में कोल्ड रूम पैनल्स, एवापोरेटिंग यूनिट्स और कंडेंसिंग यूनिट्स का निर्माण भी किया जाता है।

सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज
एनर्जी एफिशिएंसी, सस्टेनेबिलिटी और इको-फ्रेंडली इनोवेशन में अग्रणी ब्लू स्टार की आरएंडडी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम्स ग्राहक-केंद्रित डिजाइन और पर्यावरण हितैषी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। कंपनी लो-जीडब्ल्यूपी रेफ्रिजरेंट्स और इको-फ्रेंडली इंसुलेशन ब्लोइंग एजेंट्स का इस्तेमाल करती है, जो भारत में अपनी तरह का पहला है। हरियाली को बढ़ावा देने वाली तकनीकों को अपनाने के लिए कंपनी को भारत सरकार द्वारा लगातार सम्मानित किया गया है। वाडा प्लांट, जहां डीप फ्रीजर्स का निर्माण किया जाता है, को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लैटिनम सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

आरएंडडी इंफ्रास्ट्रक्चर
ब्लू स्टार ने अपने आरएंडडी इंफ्रास्ट्रक्चर को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मजबूत किया है, जिसमें एनएबीएल-मान्यता प्राप्त डीप फ्रीजर टेस्टिंग लैब्स और एएचआरआई-प्रमाणित टेस्टिंग लैब्स शामिल हैं। कंपनी ने कई पेटेंट्स और डिजाइन रजिस्ट्रेशन्स फाइल किए हैं, और कई और प्रक्रियाधीन हैं। मजबूत आरएंडडी सेटअप के जरिए, ब्लू स्टार अपने नए उत्पादों के विकास में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल कर रहा है।

डिस्ट्रिब्यूशन और सर्विस नेटवर्क का विस्तार
ब्लू स्टार के 2100 सेल्स और सर्विस चैनल पार्टनर्स को पूरे देश के 900 शहरों में रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स की बिक्री, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए प्रशिक्षित किया गया है। कंपनी एयर कंडीशनिंग और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन दोनों के लिए भारत की प्रमुख आफ्टर-सेल्स सर्विस प्रोवाइडर है। ब्लू स्टार का गोल्ड स्टैंडर्ड प्रोग्राम 24/7 कस्टमर सपोर्ट, सर्विस ऑन व्हील्स, मोबाइल ऐप्स और तकनीकी विशेषज्ञता जैसी सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी अपनी सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर और सीआरएम सॉफ्टवेयर में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है ताकि अपने कस्टमर सर्विस की क्षमताओं को और मजबूत किया जा सके।

भविष्य की संभावनाएं
ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी थ्यागराजन कहते हैं, ‘कमर्शियल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री में तेजी से विकास हो रहा है, जिसकी मांग आइसक्रीम ओईएम्स, क्यूएसआर चेन, होरेका सेक्टर, क्विक कॉमर्स, फूड रिटेल और हेल्थकेयर सेक्टर से बढ़ रही है। खासकर जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों के लिए घर से बाहर उपभोग की बढ़ती प्रवृत्ति एक प्रमुख विकास कारक है। हम अपनी बाजार नेतृत्व स्थिति को मजबूत करने के लिए इनोवेटिव, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की एक विस्तृत रेंज पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने और संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजिटलाइजेशन और आईओटी टेक्नोलॉजीज में महत्वपूर्ण निवेश किए हैं। आगामी गर्मी के मौसम और विविध उत्पाद रेंज के साथ हमें इस वित्तीय वर्ष और उसके आगे की वृद्धि संभावनाओं पर पूरा भरोसा है।’

Tags: BLUE STAR LIMITED
Previous Post

डॉ. मनसुख मांडविया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 की घोषणा की, पैरा गेम्स में भाग लेंगे शीर्ष पैरालंपियन

Next Post

संघर्ष समाधान और मध्यस्थता के ल‍िए शिक्षण समुदाय, परिसर के भीतर गैर-शिक्षण समुदाय और अभिभावकों को आना होगा एक साथ : राज्‍यपाल बोस

Next Post
संघर्ष समाधान और मध्यस्थता के ल‍िए शिक्षण समुदाय, परिसर के भीतर गैर-शिक्षण समुदाय और अभिभावकों को आना होगा एक साथ : राज्‍यपाल बोस

संघर्ष समाधान और मध्यस्थता के ल‍िए शिक्षण समुदाय, परिसर के भीतर गैर-शिक्षण समुदाय और अभिभावकों को आना होगा एक साथ : राज्‍यपाल बोस

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mochan Samachaar

© 2023 Mochan Samachaar Design and Develop by GKB Web Solution.

Udyam Registration Number : UDYAM-WB-10-0083581

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें

© 2023 Mochan Samachaar Design and Develop by GKB Web Solution.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In