कोलकाता : देश की पूर्व राजधानी कोलकाता (kolkata) के साल्ट लेक (salt lake) क्षेत्र में बुधवार शाम एक कार ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग गयी और आग लग जाने की वजह से चालक की जलकर मौत हो गई। पुलिस (police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना से इस क्षेत्र में तनाव फैल गया क्योंकि स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया। इसके कारण अधिकारियों को साल्ट लेक के न्यू ब्रिज क्षेत्र के पास स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा।
____________________________________________________________________________________________________________________