कोलकाता : कोलकाता पुलिस (kolkata police) में तैनात बलिया निवासी एएसआई की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जिले में बांसडीह थाना क्षेत्र के बकवा गांव में शुक्रवार सुबह एएसआई रितेश कुमार सिंह (32) घर में इनवर्टर की बैटरी बदल रहे थे: उसी दौरान करंट की चपेट में आकर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तत्काल बांसडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां से चिकित्सकों के रेफर करने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रितेश की मौत हो गई।
___________________________________________________________________________________________________