कोलकाता : कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये एएफसी चैंपियंस लीग दो’ (AFC Champions League 2) के ग्रुप सी के अपने पहले मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी अनवर अन्नायेव के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत तुर्कमेनिस्तान की अहल एफके क्लब ने मंगलवार को मोहन बागान सुपर जायंट को 1-0 से हराया।
उन्नीस साल के अनवर ने मैदान पर उतरते ही मैच के 83वें मिनट में बासिम गुरबानबरदिएव की सटीक पास को नियंत्रित कर अपने बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
19-year-old substitute Enwer Annayev struck in the 83rd minute to hand Ahal FK a 1-0 win over hosts Mohun Bagan in their AFC Champions League 2 opener at the Salt Lake Stadium. #ACL2 #Football pic.twitter.com/tFEWRwRHO3
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
_______________________________________________________________________________________________