कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ओडिशा के तर्ज पर बनें जगन्नाथ धाम के बाद अब राज्य में महाकाल मंदिर बनाया जाएगा और इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया जाएगाा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि सिलीगुड़ी में एक विशाल महाकाल मंदिर बनेगा, जिसके लिए एक ट्रस्ट बनाया जाएगा।
दार्जिलिंग में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मंदिर का निर्माण सिलीगुड़ी में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के बगल में किया जाएगा।
दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा, “सिलीगुड़ी में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के पास एक विशाल महाकाल मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए एक ट्रस्ट बनाने की ज़रूरत है।”
दीघा में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना का श्रेय भी बनर्जी को ही जाता है।
मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में एक जनसंपर्क कार्यक्रम में हैं, जहाँ मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है और 32 लोगों की जान चली गई है।
________________________________________________________________________________