कोलकाता : एएआई (AIRPORT AUTHORITY OF INDIA) के आरएचक्यू ईआर (RHQ ER) और एनएससीबीआई एयरपोर्ट कोलकाता (NSCBI Airport Kolkata) 13-14 नवंबर 2024 को कोलकाता में सेंट्रलाइज्ड बिलिंग एंड पेमेंट सिस्टम (CBPS) पर एक कार्यशाला आयोजित कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र के हवाई अड्डों और कोलकाता एयरपोर्ट पर पारदर्शिता, दक्षता और चालान सटीकता को बढ़ाना है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशाला का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक निवेदिता दुबे और कोलकाता एयरपोर्ट के एयरपोर्ट निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने किया। यह पहल विमानन क्षेत्र में निर्बाध संचालन और वित्तीय अखंडता को बढ़ावा देने के एएआई के मिशन के अनुरूप है।
AAI’s RHQ ER and NSCBI Airport Kolkata are hosting a workshop on Centralised Billing & Payment System (CBPS) in Kolkata on 13-14 Nov 2024, with the aim to enhance transparency, efficiency, and invoicing accuracy across Eastern Region airports & Kolkata airport. #Transparency pic.twitter.com/msbaPxtTii
— Kolkata Airport (@aaikolairport) November 13, 2024