कोलकाता : सोशल मीडिया ऐप फेसबुक पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर 10 दिन के भीतर हमले होने की बात कही गयी है जिसके आरोप में बंगाल निवासी को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के एक व्यक्ति को तृणमूल कांग्रेस (tmc) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर हमला करने की धमकी देने के आरोप में हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डोमकल इलाके के रहने वाले आरोपी सरिजुल शेख ने फेसबुक पर कथित तौर पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि बनर्जी पर 10 दिनों के भीतर हमला होगा।
______________________________________________________________________________________________________