कोलकाता : यूनान के स्ट्राइकर और स्थानापन्न खिलाड़ी दिमित्रियोस डायमांताकोस के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल टीम ने रविवार को 134वें डूरंड कप फुटबॉल के रोमांचक कोलकाता डर्बी में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान को 2-1 से हराकर चौंका दिया। मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के चोटिल होकर मुकाबले से बाहर होने के बाद 18वें मिनट में मैदान पर आये डायमांताकोस ने कोलकाता में खेले गये इस मैच का रुख बदल दिया। सेमीफाइनल में डायमंड हार्बर से चुनौती है।
__________________________________________________________________________________________________________