नयी दिल्ली : पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 25 से 27 जुलाई, 2023 तक ओडिशा (odisha)की यात्रा पर रहेंगी। राष्ट्रपति 25 जुलाई, 2023 की शाम को अटूट-बंधन परिवार द्वारा प्रायोजित चिकित्सा विद्यार्थियों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगी और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में ओडिशा राजभवन (Odisha Raj Bhavan) के एक नए भवन खंड की आधारशिला रखेंगी।
75वें वर्ष के समापन समारोह में होंगी सम्मिलित
राष्ट्रपति 26 जुलाई, 2023 को कटक में उड़ीसा उच्च न्यायालय (Orissa High Court) के 75वें वर्ष के समापन समारोह में सम्मिलित होंगी। राष्ट्रपति उसी दिन कटक के श्री रामचन्द्र भञ्ज चिकित्सा महाविद्यालय (Shri Ramchandra Bhanj Medical College)और अस्पताल के वार्षिक समारोह को भी संबोधित करेंगी तथा कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ओडिशा (National Law University Odisha) के दीक्षांत समारोह (convocation) में भाग लेंगी।
“लाइटहाउस कॉम्प्लेक्स” की रखेंगी आधारशिला
राष्ट्रपति 27 जुलाई, 2023 को ओडिशा राजभवन में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति उसी दिन राष्ट्रव्यापी संगोष्ठी और सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इस वर्ष के विषय “सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष” का शुभारंभ करेंगी और दसाबतिया, तमांडो, भुवनेश्वर में इसके “लाइटहाउस कॉम्प्लेक्स” (Lighthouse Complex) की आधारशिला रखेंगी।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………