आमजन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India, UIDAI) ने आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम अपडेट करने के नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव आधार कार्ड की सुरक्षा और प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए किया गया है।
पहली बार DATE OF BIRTH (DOB) UPDATE : AADHAR CARD में पहली बार DOB अपडेट करने के लिए दसवीं की मार्कशीट या किसी अधिकृत सरकारी दस्तावेज जरूरत होगा।
दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट: दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करने के लिए अब स्थानीय निकाय का बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है।
NAME अपडेट करने के नए नियम
NAME UPDATE : नाम अपडेट करने पर GAZETTE NOTIFICATION (GAZETTECERTIFICATE) पेश करना अनिवार्य होगा। बता दें की गजट नोटिफिकेशन एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज होता है जिसे सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाता है। यह दस्तावेज़ किसी विशेष सरकारी निर्णय, नियम, कानून, आदेश या किसी महत्वपूर्ण सूचना की घोषणा के लिए जारी किया जाता है। गजट नोटिफिकेशन का उद्देश्य जनता को आधिकारिक रूप से सूचित करना होता है और यह सभी सरकारी विभागों द्वारा मान्यता प्राप्त होता है।
ADDRESS AND PHONE NUMBER UPDATE
पता और मोबाइल नंबर अपडेट : आधार कार्ड में एड्रेस (पता) और मोबाइल नंबर को एक से ज्यादा बार संशोधित किया जा सकता है। ADDRESS UPDATE के लिए supporting documents जहां updated address mentioned हो या government authorised documents दें | mobile number UPDATE के लिए old number पे aadhar updation के समय OTP आएगा उसके द्वारा करें या aadhar CARD mey print mobile number sim card खो जाने par local police station से GD करवा ले aur वो कॉपी aadhar updation centre par सपोर्टिंग documents के साथ जमा करवा दें |
New aadhar card registration : नया आधार नामांकन पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। बच्चों का नया aadhar card माँ बाप के documents (aadhar card / parental documents) के साथ बच्चे के birth certificate देने से हो जाएगा |
UIDAI ने क्रॉस लिमिट के चलते आधार कार्ड में पाबंदियां लगाई हैं, ताकि आधार कार्ड की प्रामाणिकता बनी रहे और इसका दुरुपयोग न हो सके। इन नए नियमों के तहत, आधार कार्ड धारकों को अपने दस्तावेजों को सही और प्रमाणित रखने की जरूरत होगी।
यह कदम आधार कार्ड की सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आमजन को इन नए नियमों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से अपडेट किए जा सकें।
आधार कार्ड धारकों को सलाह दी जाती है कि वे इन नए नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने दस्तावेजों की जांच करें और आवश्यकता अनुसार ही अपडेट कराएं। कोई भी परिवर्तन करने से पहले नियमों को चेक कर लें।