नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पैतोंगटार्न शिनावात्रा ( Patongtarn Shinawatra ) को थाईलैंड की प्रधानमंत्री ( Prime Minister of Thailand) नियुक्त किए जाने पर बधाई (congratulates) दी है। उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में संस्कृति, सभ्यता और जनसंपर्कों की नींव पर आधारित संबंधों की एक ऐतिहासिक विरासत है।
37 वर्षीय पैतोंगटार्न सबसे कम उम्र की थाई प्रधानमंत्री बनीं
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन की बेटी पैतोंगटार्न शिनावात्रा को आज सुबह फेउ थाई पार्टी मुख्यालय में थाईलैंड के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने का शाही आदेश मिला है। 37 वर्षीय पैतोंगटार्न इतिहास में सबसे कम उम्र की थाई प्रधानमंत्री हैं और अपनी आंटी यिंगलक शिनावात्रा के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।