नई दिल्ली : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार (3 अगस्त) को कहा कि लोग कोर्ट में समझौता चाहते हैं। वे जल्द से जल्द अदालतों से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन प्रोसेस ही पनिशमेंट है। जज के रूप में हम समझौते की इजाजत नहीं देते, क्योंकि यह समाज में पहले से मौजूद असमानताओं को दर्शाता है। CJI ने ये बातें सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत वीक के स्मरणोत्सव समारोह में कहीं। सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर 29 जुलाई से 3 अगस्त तक स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया था।