नई दिल्ली : 1983 बैच की आईएएस अधिकारी ( IAS officer) प्रीति सूदन (Preeti Sudan) 1 अगस्त 2024 से नई यूपीएससी अध्यक्ष (UPSC chairman) होंगीI 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को UPSC को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैI प्रीति, गुरुवार, 1 अगस्त को चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभालेंगींI एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने पहले ही इस्तीफा दे दिया थाI बता दें कि मनोज सोनी ने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया थाI प्रीती सूदन, 2022 से यूपीएससी मेंबर के पद पर कार्यरत हैंI
1983 batch IAS officer and former Union Health Secretary Preeti Sudan will be the new UPSC Chairperson: Preeti Sudan confirms to ANI
(File photo) pic.twitter.com/FmyXZZ2U0m
— ANI (@ANI) July 31, 2024
कौन हैं प्रीति सूदन?
प्रीति सूदन, आंध्र प्रदेश कैडर की (1983) बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैंI केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो गया थाI महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में काम करने के अलावा, प्रीति ने रक्षा मंत्रालय में भी काम किया हैI वो अपने कैडर राज्य आंध्र प्रदेश में वित्त, योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि की प्रभारी थींI प्रीति सूदन ने वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार के रूप में भी काम किया हैI