नई दिल्ली : दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर (Rau IAS Coaching Centre) के बेसमेंट हादसे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया। आयोग ने 14 दिन के अंदर डिटेल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि राज्य में नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स का पता लगाएं। दूसरी तरफ, हादसे के तीसरे दिन भी सिविल सेवा अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों ने राउ IAS कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। 27 जुलाई की शाम बेंसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई थी।