पंचांग
*दिनांक -24 जुलाई 2024*
*दिन – बुधवार*
*विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
*शक संवत -1946*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – वर्षा ॠतु*
*मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – तृतीया सुबह 07:30 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*नक्षत्र – शतभिषा शाम 06:14 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
*योग – सौभाग्य सुबह 11:11 तक तत्पश्चात शोभन*
*राहुकाल – दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक*
*सूर्योदय -06:10*
*सूर्यास्त- 19:19*
*दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण- संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय : रात्रि 09:40),जयापार्वती व्रत समाप्त (गुजरात),पंचक,चतुर्थी क्षय तिथि*
*विशेष – *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
*चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
*वर्षा न हो तो*
*चित्रा नक्षत्र उसके स्वामी त्वष्टादेव | बरसात बरसानेवाले देव है ये | जिनके इलाखों में बरसात नहीं होती हो वहाँ जप खूब करो श्री आशारामायण के पाठ करो और*
*ॐ त्वष्टाय नम: | ….. ॐ त्वष्टाय नम:|…. ॐ त्वष्टाय नम: | मंत्र का जप करे संकल्प पूर्वक के हमारे इलाके में बरसात हो | और गुरुमंत्र भी जपे और श्री आशारामायण के पाठ करो | ॐ वरुणाय नम: | ॐ त्वष्टाय नम: | ये कर सकते है |*
*कार्यों में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए*
*भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 05 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा) धर्म ग्रंथों के अनुसार, ये महिना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस महिने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई उपाय करते हैं।*
*हनुमानजी शिवजी के अवतार माने गए हैं। सावन माह शिवजी की पूजा का माह है और इस महिने में हनुमानजी के उपाय भी विशेष रूप से किए जा सकते हैं। शिवपुराण के अनुसार शिवजी और उनके अवतारों की पूजा करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और भाग्य का साथ मिलने लगता है। यहां जानिए सावन माह के हर मंगलवार को हनुमानजी के कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं…*
*सावन में हर मंगलवार या शनिवार को करें हनुमानजी के ये 8 उपाय, चमक सकती है किस्मत*
*सुख-समृद्धि के लिए सोने से पहले घर के मंदिर में हनुमानजी का ध्यान करते हुए सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।*
*एक नारियल पर सिंदूर, मौली (धागा), चावल चढ़ाएं और पूजा करें ।पूजा के बाद ये नारियल हनुमानजी को अर्पित करें ।इस उपाय से बाधाएँ दूर होती हैं ।*
*पीपल के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं ।दिया जलाने के बाद ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें ।ये उपाय सभी परेशानियों से बचा सकता है ।*
*चमेली के तेल का दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर, सिंदूर और लाल लंगोट अर्पित करें ।इस उपाय से परीक्षाओं में सफलता मिलती है ।*
*हनुमानजी के मंदिर में झंडे का दान करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है ।*
*हनुमानजी का फोटो घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार से लगाएं कि हनुमानजी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दे रहे हों ।इस उपाय से विरोधियों पर विजय प्राप्त होती है ।*
*पीपल के 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो लें ।इन पत्तों पर चंदन से या कुम कुम से श्रीराम का नाम लिखें ।इसके ये पत्ते हनुमानजी को चढ़ा दें ।इस उपाय से दुखों से मुक्ति मिलती है ।*
*हनुमानजी को लाल या पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ाने से सभी सुख प्राप्त होते हैं ।*
पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)
17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल
अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04
जिनका आज जन्मदिन है
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं, जो आपकी व्याकाग्रता को बढ़ाएंगे। आपका रुका हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्य क्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों का सहयोग और समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। धर्म कर्म के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके सामने कुछ नई चुनौतियां रहेगी, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आपके अच्छे कामों से अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे और समाज में आपको एक नई पहचान मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके विरोधी सतर्क रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। आपको कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको किसी से किए हुए वादे को समय रहकर पूरा करना होगा। संतान आपकी लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कुछ बड़े सदस्य की ओर से आपको कोई भेंट मिल सकती है। आपकी सोच से आपके काफी काम पूरे होंगे। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। माता जी को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ सोच विचार कर रहे थे, तो आप उन बदलावों को कर सकते हैं। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छा अवसर मिलने की संभावना है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लटकाने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको वाद-विवाद से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, जो लोग लोहे का काम करते हैं, उनको अच्छा आर्डर मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा, जो आपको खुशी देगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। रचनात्मक कार्य से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। विद्यार्थी किसी नौकरी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग कर सकते हैं। आपको संतान के करियर को लेकर तनाव रहेगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। पारिवारिक संपत्ति को लेकर यदि कोई विवाद लंबे समय से कानून में चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आप नौकरी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में तलाश करेंगे, उनमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। प्रेम सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी। आपको अकस्मात कुछ धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपको अपने दैनिक खर्च करने में कोई समस्या नहीं आएगी। आप अपनी माता-पिता से किसी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आपको बिजनेस के कुछ योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो उन पर विराम लग सकता है। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में आपसी सामंजस्य से न रहने के कारण लड़ाई झगड़ा बढ़ेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने इनकम के सोर्स को बढ़ाने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी में कार्यरत लोग पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपकी संतान को शिक्षा में मनचाहे परिणाम मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो जातक विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपको अपने ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। आपको किसी निवेश को करने से पहले अपने भाइयों से सलाह मश्वरा करना बेहतर रहेगा। आप अपने घर में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर कुछ नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कार्यक्षेत्र में काफी कुछ पा सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने खान-पान पर सावधानी बरतें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर जागरूक होना होगा। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप अपने घर बाहर की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आप तनाव को अपने ऊपर हावी होने ना दें। आपके खर्च बढ़ने से आपको समस्या होगी। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर रखें ताकि कोई स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान ना कर सके। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को कोई नुकसान हो सकता है।