कोलकाता : ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट आउटेज (Global Microsoft Outage ) की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट (kolkata airport) पर 102 उड़ानें प्रभावित हुई। कोलकाता एयरपोर्ट आज सुबह 8 बजे से शाम 5 तक के लिए 215 उड़ानों का आवागमन निर्धारित किया गया था जिसमें से 107 उड़ानों ने ऑन टाईम आवागमन किया जबकि 102 उड़ानाें के आवागमन समय में परिवर्तन देखा गया जबकि 6 उड़ानोंं को रद्द किया गया ।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे से शाम 4: 59 तक 101 उड़ानों का आगमन जबकि 114 उड़ानों को प्रस्थान करना निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्धारित 101 आगमन उड़ा़नों में 51 उड़ानें समय पर वहीं 49 उड़ानें देरी से पहुंची और 1 उड़ान रद्द नहीं आयी जबकि कोलकाता एयरपोर्ट से कुल 114 प्रस्थानों उड़ानों में से 56 अपनी निर्धारित समय से उड़ान भरी वहीं 53 उड़ानों ने देरी से उड़ान भरा और 5 उड़ानों को रद्द करना पड़ा ।