नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (HEMANT SOREN) के जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई। इसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (CHAMPAI SOREN) और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम राजभवन (RAJBHAVAN) पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा। वहीं हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। अब राज्यपाल कभी भी हेमंत सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
वहीं चम्पाई सोरेन ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया और हेमंत सोरेन अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया। उन्होंने कहा कि हेमंत की गैरहाजिरी में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभायी। अब राजभवन के बुलावे का इंतजार है, ताकि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी ले सकें। चम्पाई सोरेन दो फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री बने थे।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)