नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में जहां एकओर मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं, राजधानी और दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत को अभी कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। इन हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर -पश्चिम भारत में 9 जून से अगले पांच दिनों तक लू चलेगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 45 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
इस दौरान UTTAR PRADESH के कुछ क्षेत्रों में अति गर्मी पड़ने की संभावना है। इसके साथ HIMACHAL PRADESH और JAMMU KASHMIR में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, MAHARASHTRA के मुंबई सहित कुछ और हिस्सों और तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।
अगले तीन-चार दिनों के भीतर इन क्षेत्रों में मानसून दे सकता है दस्तक
अगले तीन-चार दिनों में इन क्षेत्रों में मानसून दस्तक दे देगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में MADHYA PRADESH, TELANGANA, KERALA, KARNATAKA, GOA, TAMILNADU में भारी वर्षा देखी गई। जबकि 8-11 जून में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि होने चेतावनी दी है। इसके साथ महाराष्ट्र, केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।