पटनाः बिहार में भीषण गर्मी के कारण पिछले 24 घंटे के भीतर 59 लोगों की मौत हो गईI हालांकि जिला प्रशासन मौत के कारणों की जांच में जुटा हुआ हैैI लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मौतें हीट स्ट्रोक के चलते हुई हैंI एक आंकड़े के मुताबिक पटना में 11, औरंगाबाद में 15, रोहतास में 8, भोजपुर में 10, कैमूर में 5, गया में 4, मुजफ्फरपुर में 2 , बेगूसराय, बरबीघा , जमुई और सारण में 1 – 1 लोगों की मौत हुई हैैI हालांकि आपदा प्रबंधन इसकी जानकारी जुटा रहा है कि इनलोगो की मौत कैसे हुई हैैI हालांकि राहत की बात यह है कि बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने लगा हैI कई जिलों में बारिश व आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैI
वहीं लोगों की मौत को लेकर तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार में भीषण गर्मी और लू से हुई 55 से अधिक मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूंI मृतकों में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आमजन और मतदानकर्मी हैंI भावपूर्ण श्रद्धांजलि! ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें!’