NEW DELHI : AHMEDABAD AIRPORT पर गिरफ्तार किए गए ISLAMIC स्टेट के चार संदिग्ध आतंकवादी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से गुजरात आए थेI GUJRAT ATS से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकियों को बीजेपी और आरएसएस के कुछ हिंदू नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया थाI
इन संदिग्ध आतंकियों की पहचान मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नफ़रान, मोहम्मद फ़ारिस और मोहम्मद रासदीन के रूप में हुई. ये सभी श्रीलंकाई नागरिक हैं, जो 19 अक्टूबर को कोलंबो से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां गुजरात एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गुजरात एटीएस के अनुसार, ये आतंकी प्रोटॉन ऐप के जरिये पाकिस्तान में बैठे अपने आका और आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू बक्र के संपर्क में थेI एटीएस के मुताबिक, उसने उन्हें गुजरात में फिदायीन हमले का काम सौंपा था. इन लोगों को इस हमले को अंजाम देने के लिए श्रीलंकाई करेंसी में चार लाख रुपये दिए गए थे. हालांकि अपने मकसद पर आगे बढ़ने से पहले ही वे सभी पकड़ लिए गएI