NEW DELHI: IRAN के PRESIDENT EBRAHIM RAISI को ले जा रहा HELICOPTER रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे। ईरान के स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है। घटना ईरान के वरजेघन शहर में हुई, जो अजरबैजान की सीमा के बेहद करीब है।
ईरान के गृह मंत्री ने बताया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से अब तक कोई संपर्क नहीं हो सका है। उधर, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है। IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में कोहरे और ठंड की वजह से हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देना लगभग असंभव है।
हालांकि, सड़क के रास्ते 20-40 टीम को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है। इनमें ईरान की स्पेशल फोर्सेज IRGC के सदस्य समेत रेंजर्स शामिल हैं। इनके पास छानबीन के लिए ड्रोन्स और सर्च डॉग्स भी मौजूद हैं।