कोलकाता : पूर्वी भारत की सबसे प्राचीनतम संस्था दी कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभागार में वैट संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु शिविर आयोजित किया गया |
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष उमाकांत अग्रवाल बंटी ने अपने अध्यक्षीय भाषण से आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विभाग की मैत्री सेन (स्पेशल कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू ) , कंचन हालदार (सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर ), शिवनाथ खान डेप्युटी कमिश्नर , मोहन सरकार असिस्टेंट कमिश्नर, सौरभ चट्टोपाध्याय , सहेली चक्रवर्ती , समीरन विश्वास , परमीता सरकार एवं अनिंद्य सुंदर रॉय सेल टैक्स ऑफिसर की उपस्थिति रही।
इस कैंप में काफ़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और विभाग ने यथासंभव उनकी समस्याओ का समाधान किया एवं उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में इसी तरीके का सहयोग परस्पर मिलता रहेगा।
आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ सचिव जितेंद्र सुराना एवं कोषाध्यक्ष आकाश सिगं दृृवारा दिया गया।
स्मृति चिन्ह संस्था के टैक्सेसन कमेटी के संंयोजक जिगर ठकरार ,पंकज सिंघी,गौतम बेगानी,अमित झुनझुनवाला द्वारा दिया गया।
मंच संचालन कोङिनेटर ङा.मुकेश सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मिनेश ठकरार ने किया। इस मौके पर भूतपूर्व अध्यक्ष सुनील सिंघी,मदन मोहन भटृर, कमल चांदगोटिया आदि की गरिमामयी उपस्थिती रही।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………