नई दिल्ली : दिल्ली और श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार (9 मई) को सऊदी अरब के मदीना के लिए रवाना हुआ। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस साल की पहली फ्लाइट गुरुवार सुबह 2:20 बजे 285 हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 642 हज यात्री दो फ्लाइट्स से रवाना होंगे। इस साल कुल 1 लाख 75 हजार 25 भारतीय हज कोटा के तहत सऊदी अरब जाएंगे। दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि दिल्ली से इस साल 16,500 यात्री हज यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और ओवरसीज इंडियन अफेयर्स) मुक्तेश के परदेशी ने मंगलवार को जेद्दा और मदीना में हज की तैयारियों की समीक्षा की थी। परदेशी ने सऊदी अरब के वाउस हज मिनिस्टर अब्दुल फत्ताह मशात के साथ यात्रियों के लिए की गई पर चर्चा की।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………