नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने पत्रकारिता और जनसंचार के अग्रणी संस्थान, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सलाह पर विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह आईआईएमसी, नई दिल्ली तथा जम्मू (जम्मू -कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित इसके पांचों क्षेत्रीय परिसरों पर भी लागू होगी।
इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी अब डॉक्टरेट की डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है।
विस्तृत अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से एक्सेस की जा सकती है:
https://iimc.gov.in/WriteReadData/userfiles/file/2024/Jan/Notification.pdf