देवशयनी एकादशी से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है, जो कार्तिक के देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलती हैI इस समय में श्री हरि विष्णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं, इसलिए शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैंI इस बार चातुर्मास 29 जून से 23 नवंबर तक रहेगाI
हिन्दू धर्म में सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक माह का विशेष महत्व बताया गया हैI
इन चारों महीनों को मिलाकर चातुर्मास बनता है I देवशयनी एकादशी से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है, जो कार्तिक के देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलती हैI इस समय में श्री हरि विष्णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं, इसलिए शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैंI इसी अवधि में आषाढ़ के महीने में भगवान विष्णु ने वामन रूप में अवतार लिया थाI इस बार चातुर्मास 29 जून से 23 नवंबर तक रहेगाI
चातुर्मास में किसकी पूजा होती है?
चातुर्मास के चारों महीने हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र माने जाते हैंI
आषाढ़ के महीने में अंतिम समय में भगवान वामन और गुरु पूजा का विशेष महत्व होता हैI सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना होती है और उनकी कृपा सरलता से मिलती हैI भाद्रपद में भगवान कृष्ण का जन्म होता है और उनकी कृपा बरसती हैI आश्विन के महीने में देवी और शक्ति की उपासना की जाती हैI कार्तिक के महीने में पुनः भगवान विष्णु का जागरण होता है और सृष्टि में मंगल कार्य आरम्भ हो जाते हैंI
चातुर्मास में खान-पान के नियम
चातुर्मास में एक ही वेला भोजन करना उत्तम माना जाता हैI इन चार महीनों में जितना सात्विक रहा जाए, उतना ही उत्तम होगाI श्रावण में शाक, भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध और कार्तिक माह में दाल का त्याग करना चाहिएI इस अवधि में जल का अधिक से अधिक प्रयोग करेंI जितना सम्भव हो मन को ईश्वर में लगाने का प्रयत्न करेंI
नियम
आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु की पूजा उपासना करेंI इससे जीवन के हर संकट दूर होंगेI सावन में भगवान शिव की पूजा करेंI इससे विवाह, सुख और आयु की प्राप्ति होगीI भाद्रपद में भगवान कृष्ण की उपासना करेंI इससे संतान और विजय का वरदान मिलेगाI आश्विन में देवी और श्रीराम की उपासना करेंI इससे विजय, शक्ति और आकर्षण का वरदान मिलेगा I कार्तिक में श्री हरि और तुलसी की उपासना होती है. इससे राज्य सुख और मुक्ति मोक्ष का वरदान मिलता है I
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….