• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Friday, May 9, 2025
  • Login
Mochan Samachaar
Advertisement
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
Mochan Samachaar
No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें
Home देश

अच्छी मौलिक कहानी पर आधारित और सार्वभौमिक संदेश वाली फिल्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंच कायम कर सकती है: माइकल डगलस

गोवा में 54वें इफ्फी में आज हॉलीवुड के दिग्गज माइकल डगलस और निर्माता शैलेन्द्र सिंह के साथ 'क्या यह समय विश्व सिनेमा का है?' विषय पर विचार मंथन

Mochan Samachaar Desk by Mochan Samachaar Desk
28/11/2023
in देश
Reading Time: 1 min read
0
अच्छी मौलिक कहानी पर आधारित और सार्वभौमिक संदेश वाली फिल्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंच कायम कर सकती है: माइकल डगलस
257
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

नई दिल्ली : गोवा में आयोजित 54वें इफ्फी के दौरान आज सिनेमा की सार्वभौमिक भाषा का उत्‍सव मनाने के लिए हॉलीवुड के विख्‍यात अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस तथा निर्माता शैलेन्द्र सिंह के साथ ‘इन-कन्वर्सेशन’ सत्र आयोजित किया गया। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार

इस विचार मंथन के दौरान ‘क्या यह समय विश्व सिनेमा का है?’ विषय पर दुनिया के हरेक कोने से फिल्म निर्माताओं, कहानीकारों और दर्शकों को एक साथ लाने, भौगोलिक सीमाओं को पार करने की कोशिश करने वाली फिल्मों पर प्रकाश डाला गया।

 

📸Glimpses from the much awaited ‘In Conversation’ session with Global cinema legend Michael Kirk Douglas at Kala Academy #IFFI #IFFI54 #IFFI2023 pic.twitter.com/qLbHvt99kW

— PIB India (@PIB_India) November 28, 2023

फिल्म प्रेमियों, फिल्म निर्माताओं और इस उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करते हुए माइकल डगलस ने कहा, ” अच्छी फिल्म का निर्माण करने की सामग्री, जो निजी हो और किसी के अपने देश के करीब हो और जिसके संदेश में वैश्विक सामर्थ्‍य हो, वह विश्व सिनेमा को आकर्षित कर सकती है।”

उन्होंने कहा कि सिनेमा के संदर्भ में भारत अधिकांश जगहों की तुलना में काफी अलग है, क्योंकि यहां का फिल्म उद्योग असाधारण रूप से विशाल है और यहां की आबादी बहुत अधिक है, इसलिए अन्य देशों की तुलना में, यहां देश के बाहर जाने की आवश्यकता और इच्छा नहीं है।

आरआरआर के प्रति वैश्विक आकर्षण के बारे में चर्चा करते हुए प्रसिद्ध निर्माता और अभिनेता ने कहा कि आरआरआर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बेहद सफल रही, क्योंकि यह फिल्म भारत की अपनी कहानी पर आधारित थी और इसे एक सार्वभौमिक संदेश के साथ बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता के लिए उसे अपने लिए बनाना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि यह शेष विश्‍व तक पहुंच बना पाएगी या नहीं।

बेमिसाल सफलताओं को समेटे दशकों लंबे करियर वाले डगलस ने भारतीय युवाओं के लिए अपने संदेश में कहा, “मुझे सबसे अधिक भरोसा युवा पीढ़ी पर है, क्योंकि युवा पीढ़ी के पास सोशल मीडिया है और वे जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं को हल करने के प्रयासों के तहत मिलकर काम करने की आवश्यकता को समझते हैं”।

प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब 23 साल की अल्‍पायु में ‘वन फ़्लू ओवर द कूकूज़ नेस्ट’ किताब से शुरू हुआ, जब उनके दिवंगत पिता और विख्‍यात अभिनेता एवं निर्माता किर्क डगलस ने यह किताब हासिल कर एक नाटक तैयार किया। उसी समय माइकल डगलस इस क्षेत्र में दाखिल हुए और उन्‍होंने फिल्म बनाने का जिम्‍मा संभाला। इसके बाद उन्होंने जैक निकोल्‍सन को मुख्य अभिनेता के तौर पर लेते हुए डैनी डी वीटो के साथ फिल्म बनाई जो काफी सफल रही।

 

अपनी सिनेमाई तलाश और एक अभिनेता के रूप में पटकथा का चयन करने के लिए उन्हें क्या प्रेरित करता है, इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “अभिनेता के तौर पर मेरे लिए सबसे अहम बात अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना है, चाहे वह हिस्सा बहुत छोटा सा ही क्यों न हो। मैं किसी बुरी फिल्म में बड़ा किरदार करने के बजाय किसी अच्छी फिल्म में छोटी भूमिका निभाना पसंद करूंगा।”

अपने दिवंगत पिता किर्क डगलस की विरासत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता कहा करते थे, “एक अभिनेता के रूप में, सबसे कठिन काम सहज और सरल होना है, अभिनेता के रूप में सबसे कठिन काम सुनना है; अभिनेता ज्यादा सुनते नहीं, केवल बात करते हैं।”

उन्होंने कहा कि जिस तरह वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं,उसी तरह वह अपने बेटे डायलन डगलस से भी ऐसा ही किए जाने की अपेक्षा रखते हैं।

अभिनेता के तौर पर सामने आने वाली चुनौतियों और मंच के डर पर काबू पाने के बारे में चर्चा करते हुए माइकल डगलस ने कहा, “कैमरे हमेशा झूठ पकड़ सकते हैं और शुरुआती कुछ साल चुनौती भरे थे। मंच के डर पर काबू पाने के लिए, मैंने अपने दिमाग को इस तरह से तैयार किया कि मैं खुद को समझा सकूं कि अभिनय का मतलब नाटक करना और दूसरों को समझाने की कोशिश करना है, जो हम रोजाना करते हैं। इसी विचार ने मुझे अपने डर पर काबू पाने और अभिनय की कला में महारत हासिल करने में मदद की और फिर मुझे इसमें आनंद आने लगा।”

माइकल डगलस ने स्‍वयं को सिनेमा के क्षेत्र में दूरदर्शी स्‍वीकार किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “एक निर्माता के रूप में, व्‍यक्ति को हर बात का मुकम्‍मल ज्ञान होना चाहिए और यही बात उन्‍हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।”

अपने पिता की कही बातों को याद करते हुए शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “हम सभी कहीं न कहीं पहुंचने का प्रयास करते हैं, फिल्में दुनिया के किसी भी हिस्से में बनाई जा सकती हैं, लेकिन जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार और उत्सव यही है कि आप सांस ले रहे हैं और आपका दिल अभी तक धड़क रहा है।” यह बात कभी न भूलें कि जीवित रहना ही जीवन का सबसे बड़ा उत्सव है।”

54वें इफ्फी के महोत्सव निदेशक पृथुल कुमार द्वारा इन प्रतिष्ठित वक्ताओं को सम्मानित किया गया।

54वें इफ्फी के समापन समारोह में आज माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Tags: A film based on a good original story and with a universal message can reach a global audience: Michael Douglasmochan samachaarpibअच्छी मौलिक कहानी पर आधारित और सार्वभौमिक संदेश वाली फिल्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंच कायम कर सकती है: माइकल डगलस
Previous Post

एंथोनी चेन की फिल्म ड्रिफ्ट ने 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक प्राप्त किया

Next Post

भारत के समावेशी विकास की दिशा में संकल्प यात्रा एक महत्त्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है: उपराज्यपाल

Next Post
भारत के समावेशी विकास की दिशा में संकल्प यात्रा एक महत्त्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है: उपराज्यपाल

भारत के समावेशी विकास की दिशा में संकल्प यात्रा एक महत्त्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है: उपराज्यपाल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mochan Samachaar

© 2023 Mochan Samachaar Design and Develop by GKB Web Solution.

Udyam Registration Number : UDYAM-WB-10-0083581

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • होम
  • बंगाल
  • देश
    • असम
    • बंगाल
  • विदेश
  • व्‍यापार
  • खेल
  • धर्म
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • संपर्क करें

© 2023 Mochan Samachaar Design and Develop by GKB Web Solution.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In