नयी दिल्ली : मैं ओणम (onam) के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पीआईबी (pib)द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति (vice president of India) ने कहा कि ओणम, एकता, फसल और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्सव है, जो विभिन्न समुदायों को परंपराओं की डोर में बांधता है। महान राजा महाबली की याद में मनाया जाने वाला यह त्योहार परोपकार, करुणा और बलिदान के शाश्वत मूल्यों का स्मरण कराता है। यह हमारे कृषक समुदाय की कड़ी मेहनत का सम्मान करने और प्रकृति की उदारता के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी है। ओणम सभी के जीवन में प्रसन्नता और समृद्धि लाए।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….