कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अपने सभी मार्गों पर यात्रियों के लिए क्यूआर कोड के साथ वापसी टिकट की सुविधा शुरू की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को वापसी यात्रा के समय मेट्रो के काउंटर से टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।
मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और गंतव्य स्टेशन से वापसी के दौरान काउंटर पर लंबी कतारों में लगने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वापसी की यात्रा टिकट पर लिखी तारीख को ही पूरी करनी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे वापसी यात्रा के लिए अपने टिकट संभाल कर रखें।’’
यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर शुरू की जा रही है। कोलकाता मेट्रो दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम, हावड़ा मैदान-साल्ट लेक सेक्टर पांच, नोआपाड़ा-जय हिंद बिमानबंदर, कवि सुभाष-बेलेघाटा और जोका-मजेरहाट गलियारों पर मेट्रो टेन का परिचालन करता है।
-___________________________________________________________________


