कोलकाता : कोलकाता के पार्क सर्कस के सर्कस ग्राउंड में अजंता सर्कस चल रहा है। यह 8 दिसंबर को शुरू हुआ था। यह 31 जनवरी तक चलेगा। रबीउल हक ने कहा, 50 सालों से कोलकाता की यह सर्कस अथॉरिटी राज्य के लोगों का दिल जीत रही है। यह शो हर दिन दोपहर 1 बजे, शाम 4 बजे और शाम 7 बजे चल रहा है। टिकट 150 से 500 रुपये में मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि यंग स्टूडेंट्स के लिए इसमें कंसेशन है। अजंता सर्कस में रूस – मंगोलिया – उज़्बेकिस्तान जैसे देशों के आर्टिस्ट हैं।

_________________________________________________________________________________________


