कोलकााता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व गह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के भ्रष्टाचार, हिंसा, तुष्टीकरण और कुशासन के खिलाफ प्रचंड जनाक्रोश है, जो कि ‘परिवर्तन’ का बहुत बड़ा संकेत है। आज कोलकाता जोन के चार जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुसपैठिया मुक्त बंगाल बनाने और ममता सरकार को हटाने के संकल्प दोहराए। आने वाले तीन महीनों में हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर हर बूथ पर कमल खिलाएँगे और प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाएँगे।


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार, हिंसा, शोषण और कुशासन के खिलाफ आज आम लोगों के मन में तीव्र आक्रोश है, यह आने वाले ‘परिवर्तन’ का सबसे स्पष्ट संकेत है। आज कोलकाता जोन अंतर्गत चार जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुसपैठ मुक्त बंगाल बनाने की मजबूत शपथ ली और ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
अगले तीन महीनों में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिलाएंगे और बंगाल में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने की दिशा में अथक प्रयास करेंगे।


_____________________________________________________________________________________________________


