कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का सुनवाई चरण शनिवार से शुरू होगा, राज्य भर में 3,234 सुनवाई केंद्र फाइनल किए गए हैं, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में लगभग 32 लाख “अनमैप्ड” वोटर्स, जो 2002 की चुनावी लिस्ट से अपना नाम नहीं जोड़ पाए हैं, उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटर्स को पहचान और पते के सबूत के तौर पर आधार सहित 12 मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट्स में से कोई भी जमा करने की अनुमति होगी।
________________________________________________________________________________________________


